
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के अन्य विधायक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये पिछले कुछ दिनों से हमारे विधायकों के पीछे पड़े हैं। एक-एक एमएलए को 20-20 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। हमारा एक भी विय़ादक अभी तक नहीं टूटा है। हम कट जाएंगे पर देश के साथ दगा नहीं करेंगे।