उत्तर प्रदेश

Auraiya:डायट पर प्रशिक्षुओं ने बताए पर्यावरण संरक्षण के उपाय

पर्यावरण दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

औरैया(यूपी)जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल औरैया(DIET Auraiya) में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।गोष्ठी में डायट प्रवक्ता व डीएलएड प्रशिक्षुओं ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त किए।

सोमवार को डायट में प्राचार्य व उपशिक्षा निदेशक अनिल कुमार के निर्देशन में हुई गोष्ठी में पहले डायट प्रवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।इसके बाद डीएलएड 2021 एवं 2022 के प्रशिक्षुओं के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। भाषण के दौरान हमें अपने पर्यावरण को कैसे बचाना है, अधिक से अधिक वृक्षारोपण कैसे हो, प्लास्टिक के पदार्थों का कम से कम प्रयोग किया जाए, मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग, अपनी दिनचर्या को प्रकृति के अनुकूल बनाकर जीवन यापन करना आदि विषयों पर विचार प्रस्तुत किए।,इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल प्रभारी प्रवक्ता राज कमल सिंह, डॉ विजय कुमार, विनय कश्यप, दीन मोहम्मद, संजय कुमार सरोज, श्रीमती रचना यादव, गोपाल कुमार खरवार, आनंद कुमार प्रवक्ता, एवं तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।

रीडर न्यूज़

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button