उत्तर प्रदेश

Auraiya: प्रथम द्वारा नौनिहालों की पढ़ाई के लिए समर कैम्प शुरू

छुट्टियों में घर पर ही बच्चों की बुनियादी शिक्षा होगी मजबूत

 

भाग्यनगर (औरैया) प्रथम फाउंडेशन द्वारा समर कैम्प के आयोजन को लेकर सोमवार को वैसुंधरा ,झाबर का पुरवा, प्रतापपुर और नगला जयसिंह के समस्त छात्र छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया राज्य स्तर की टीम से करन यादव के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया स्वयंसेवी द्वारा समुदाय में क्लास संचालन करते हुए पाया गया जिसमें प्रथम से मास्टर ट्रेनर संदीप सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के बीच शिक्षा आधारित समर कैम्प के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। प्रथम संस्था के जिला समन्वयक संदीप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढाई-लिखाई काफी प्रभावित हुई है। अतः उनके अधिगम स्तर में सुधार व बच्चों की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए गांव में कुछ स्वयंसेवियों के माध्यम से समर कैंप किया जा रहा है। गांव में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) उपलब्ध करायी गयी है। कैंप में पढाई से पिछड़ने वाले बच्चों के साथ समुदाय में कक्षा का संचालन खेल से शुरू होगा और गणित के खेल से कक्षा समाप्त की जाएगी। कैंप का आयोजन करने वाले स्वयंसेवियों को शिक्षा के बदले शिक्षा डिजिटल 14 दिवसीय कोर्स कराया जायेगा व एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके लिए फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा समर कैम्प में सहयोग प्रदान करने की अपील भी की गई है। संदीप सिंह ने बताया कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में समर कैंप के नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ अच्छी तरह काम किया जा सकता है। उनके बुनियादी पढ़ने और अंकगणितीय कौशल को मज़बूत किया जा सकता ताकि बच्चे अगली कक्षा में तैयारी के साथ पहुँचें। जनपद के हर गाँव से लोगो को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास किया जा चुका है। कैम्प के अंत तक सभी बच्चे सरल पाठ को धाराप्रवाह और समझ के साथ पढ़ पाएँ। मौखिक एवं लिखित रूप में अपने विचारों को अभिव्यक्त कर पाएँ। बेसिक गणित की कुछ गतिविधियाँ भी कराई जाएँगी, हालाँकि कैम्प में पढ़ने और उससे संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अपने गाँव में कैम्प का संचालन स्वयंसेवी करेंगे जो उस गाँव के युवा हों जिनमें बच्चों को मदद करने के लिए उत्साह और ऊर्जा हो।

रीडर न्यूज़

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button