Auraiya:पर्यावरण दिवस मनाया,धरती हरा भरा करने की शपथ
चेयरमैन मुहम्मद अनवर व सभासदों ने किया पौधरोपण

फफूँद(औरैया)
पर्यावरण दिवस पर कस्बे के चेयरमैन मुहम्मद अनवर सहित सभी सभासदों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।नगर पंचायत कार्यालय में हुई पर्यावरण संरक्षण की शपथ के बाद चेयरमैन सहित ईओ व सभासदों ने किया पौधरोपण।चेयरमैन ने कर्मचारियों से कहा पौधे लगाना ही मक़सद नहीं पौधे को पेड़ तक बनने के लिए करें उचित देखभाल।इसके बाद चेयरमैन मुहम्मद अनवर व सभासदों ने तालाब स्थित गौशाला पहुंचकर किया निरीक्षण।साफ सफाई व्यवस्था देखी।चेयरमैन बनने के बाद लगातार तीसरी बार गौशाला व्यवस्था देखने पहुंचे चेयरमैन मुहम्मद अनवर।कहा कर्मचारी गायों का रखें सही से ख्याल व करें उचित देखभाल।इस दौरान उनके साथ ईओ विजय सक्सेना,सभासद शब्बीर क़ुरैशी,मुइनुद्दीन राईन,अनुराग धनगर,राजीव कठेरिया,राजीव राजपूत,गौरव राजपूत,अशोक कुमार,रसीदा बेगम,नाजमा बेगम,आरती, सभासद प्रतिनिधि वसीम, इक़बाल मेव व वरिष्ठ लिपिक रिजवान क़ुरैशी सहित इक़बाल चौधरी आदि लोग भी मौजूद रहे।