नेपाल में बैंक खोलने की तैयारी में चीन

काठमांडू। चीन नेपाल समेत दक्षिण एशियाई देशों में बैंक स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। नेपाल का दौरा करने वाले चीनी अधिकारियों ने भी साफ किया कि वे इसके लिए अध्ययन कर रहे हैं। नेपाल के दौरे पर पहुंचे चाइना काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड (सीसीपीआईटी) के उपाध्यक्ष झांग सौगांग ने सोमवार को नेपाल चाइना इंडस्ट्रियल चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेपाल में चीनी बैंकों की शाखाओं के विस्तार की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नेपाल सहित पूरे दक्षिण एशिया में चीनी बैंकों की मांग है। उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर गंभीर हैं और हम इसका अध्ययन भी कर रहे हैं। जल्द ही फैसला लिया जाएगा। झांग ने कहा कि चीनी बैंकों के संचालन के लिए बाजार, चीन के साथ आर्थिक लेनदेन की मांग, स्थानीय बैंकों के साथ सहयोग और अन्य मुद्दों का अध्ययन किया जा रहा है।
झांग के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार से नेपाल के दौरे पर है। इस दौरान यह प्रतिनिधिमंडल नेपाल के उच्चाधिकारियों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेगा। चीनी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उप प्रधानमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ से मुलाकात की। बैठक में बताया गया कि श्रेष्ठ ने तातोपानी और केरुंग नाका के संचालन का मुद्दा उठाया। नेपाल के निर्माण क्षेत्र में चीनी कंपनियों का इजाफा हुआ है। सीमेंट कंपनी खोलकर चीनी कंपनियों ने नेपाल में सड़क, सुरंग, जलविद्युत, बांध और हवाईअड्डे जैसी बड़ी परियोजनाओं के निर्माण का ठेका लिया है। वे अनुबंध विवादों में रहे हैं।