द एमएसजी फाउंडेशन (मदद सहयोग गाइडेंस) ईद मिलन समारोह का आयोजन

- माँ ईद हम भी मनाएंगे
लखनऊ। द एमएसजी फाउंडेशन ने “माँ ईद हम भी मनाएंगे” कार्यक्रम का आयोजन ईद मिलन समारोह के रूप में बादशाह नगर स्थित डीआरवीइण्टर कॉलेज के पास किया। इस ईद मिलन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तरन्नुम हसन नकवी बतौर अतिथि रूबीना मुर्तज़ा (सामाजिक कार्यकर्ता), सय्यद मोहम्मद अली, सय्यद हुर अब्बास नक़वी (छायांकन) गुलाम हसन खां और सय्यद अली अमीन, मौजूद रहे।
द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से इस कार्यक्रम में ग़रीब बच्चों को स्टेशनरी किट मोहम्मद अली हुज़ूर (learness ledder दो next pvt ltd) की तरफ़ से दी गयी, और फाउंडेशन की तरफ़ से बच्चों को सिवाईं के साथ खाने का सामान देकर ईद मिलन समारोह में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मौजूद तरन्नुम हसन नकवी ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। और इस ईद मिलन समारोह को देखकर खुशी का इजहार किया फाउंडेशन की कामयाबी के लिए दुआ की।
कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने द एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए फाउंडेशन की तरक़्क़ी और कामयाबी के लिए अल्लाह से प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। और एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सदिक, फाउंडेशन के अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद हैदर (आलम रिज़वी), अतहर हुसैन, आदिल मिर्ज़ा और अली मेंहदी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए द एमएसजी फाउंडेशन ने सभी का शुक्रिया अदा किया।