मड़ौली कांड के दोषियों पर सरकार करें कार्यवाही: राकेश टिकैत

- टिकैत ने मड़ौली कांड के पीड़ित परिजनों से की मुलाकात कर मदद का दिया आश्वासन
कानपुर देहात। जनपद के रुरा अंतर्गत मड़ौली गांव में हुए अग्निकांड में मां-बेटी की हृदयविदारक मौत मामले में किसान नेता राकेश टिकैत पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल पहुंचकर जानकारी की और पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही। किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को रूरा थानाक्षेत्र के मड़ौली गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने बीते दिनों प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में मां-बेटी के झोपड़ी में जलकर मौत के मंजर के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। घटना को लेकर पीड़ितों से उनका दर्द जाना और सरकार की नीतियों को घटना का दोषी बताया।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांव की सभी जमीन लगभग कब्जे की होती हैं और यह परिवार कई दशकों से यहां रह रहा था तो कोई जुर्म नहीं किया था। अधिकारियों ने बिना जांच के कार्यवाही की है। इस मामले में सरकार को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। सरकार ने जो मुआवजा देने की बात कही है वो जल्द देना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि मानवीय संवेदनाओं को झंझोर देने वाली घटना में सरकार पर अपने लोगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। अगर यह परिवार बीजेपी का होता तो क्या कार्यवाही नहीं होती। राकेश टिकैत ने कहा कि एक गरीब किसान के साथ अत्याचार हुआ है तभी हम आये हैं और सरकार मदद न करेगी तो हम मदद करेंगे। आर्थिक मदद ही इस परिवार के लिए न्याय होगा, केस लड़ना पीड़ित परिवार के बस में नहीं है।