Auraiya:समाज के अन्तिम वर्ग तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना पहली प्राथमिकता-डीएम
नवांगतुक डीएम नेहा प्रकाश ने औरैया पहुंचकर लिया चार्ज

औरैया(यूपी)श्रीवस्ती जनपद से स्थानांतरित होकर आईं वर्ष 2012 बैच की आईएएस नेहा प्रकाश ने सोमवार को औरैया आकर नये जिलाधिकारी के रूप में चार्ज संभाल लिया।
चार्ज लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।वे समाज के अन्तिम वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगीं।नवागत जिलाधिकारी सबसे पहले जिला कोषागार पहुंचीं जहां पर उन्होंने कोषागार का चार्ज ग्रहण किया।उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से झारखंड के रांची की हैं। उन्होंने रांची से कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग व लखनऊ से एमबीए की है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के रूप में श्रावस्ती के बाद औरैया दूसरा जिला है।चार्ज लेने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों को देखा, जहां पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह,अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने बुके भेंटकर उनका स्वागत किया।