सुल्तानपुर: दिव्यांश की हत्या के खुलासे को लेकर एसपी से मिले कांग्रेसी

सुल्तानपुर। बुधवार को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मासूम दिव्यांश की हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में एसपी से मुलाकात की। और शीघ्र खुलासे की उठाई।जिस पर पुलिस अधीक्षक ने घटना के बारे में कांग्रेसियो को पुलिस द्वारा घटना के जांच के हर पहलू व पुलिस की प्रगति से अवगत कराया ।बता दे कि बीते 5 सितंबर को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ईसूर गांव में दिनेश दूबे के एकलौते बेटे दिव्यांश का शव दूसरे दिन घर से 200 मीटर दूर कुएं से बरामद हुआ था।
इस घटना के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज किए जाने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर न्याय की मांग की थी। और टांडा बांदा राजमार्ग पर लगे जाम को छुड़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। शव का दो बार पीएम कराने पर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डूबने से पूर्व हुई मौत की रिपोर्ट आने के बाद आमजन मानस में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। दूसरी बार पोस्टमार्टम के सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पुलिस उक्त घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। कांग्रेसियों ने पुलिस अधीक्षक से एक सप्ताह में घटना का खुलासा करने की मांग की गई है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक, युवा कांग्रेस के प्रदेश महा सचिव सुब्रत सिंह सनी, NSUI जिलाध्यक्ष मानस तिवारी, जिला महासचिव विजयपाल , शहर उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।