IPL 2023: एक गेंद के लिए गंभीर ने चली ऐसी ‘चाल’, विकेट गिरने के बाद लखनऊ को मिल गए 6 रन, Video

नई दिल्ली.लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2023 के इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की. लखनऊ के बल्लेबाजों ने और फिर गेंदबाजों ने डेविड वॉर्नर की टीम की धज्जियां उड़ा दी. केएल राहुल की टीम ने 50 रन से जीत दर्ज की. जीत के हीरो मार्क वुड रहे, जिन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट लिए. लखनऊ की इस बड़ी जीत में टीम के मेंटर गौतम गंभीर का भी बहुत बड़ा हाथ रहा. जिनकी एक चाल ने कमाल कर दिया.
#GazabAndaz se roar macha diya 😌💙
A memorable first win for the #SuperGiants on our home turf 🏟️🫶#LSGvDC | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG pic.twitter.com/WToh8qEFH6
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 1, 2023
गंभीर ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद के लिए चाल चली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 6 विकेट पर 193 रन बनाए. आखिरी ओवर में चेतन सकारिया की 2 गेंदों पर आयुष बडोनी ने लगातार 2 छक्के जड़ दिए, मगर अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. बडोनी ने 7 गेंदों पर 18 रन ठोके. 19.5 ओवर तक लखनऊ ने 187 रन बना लिए थे.
Krishnappa Gowtham came in as an impact player and smashed a six on the final ball…1cr on live match jio cinema 📽️#TATAIPL #IPLonJioCinema #LSGvDC #IPL2023 pic.twitter.com/f0Xe8BgiMn
— Ratnesh Kumar 🇮🇳 (@Ratneshkumar910) April 1, 2023
बडोनी की जगह गौतम आए
19.5 ओवर के बाद गंभीर ने कमाल की रणनीति बनाई और आयुष बडोनी की जगह कृष्णप्पा गौतम को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतारा. गंभीर के इस फैसले ने लखनऊ को आखिरी गेंद पर 6 रन दिला दिए. गौतम ने आखिरी गेंद पर जोरदार छक्का लगा दिया. उनके इस शॉट को देखकर हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई.
वुड ने किया कमाल
लखनऊ के दिए लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में महज 143 रन ही बना पाई. वुड ने 5 साल बाद आईपीएल में वापसी की और लखनऊ को पहले ही मुकाबले में बड़ी जीत दिला दी. उनकी कहर बरपाती गेंदों ने तो लखनऊ की जीत को और भी कमाल का बना दिया.