
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह जानकारी शनिवार को खुद संजय राऊत ने पत्रकारों को दी।
संजय राऊत ने शनिवार को बताया कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने पत्रकार शशिकांत वारिसे की हत्या के मुद्दे पर न बोलने की धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने यह मुद्दा उठाया तो उनका शशिकांत वारिसे जैसा अंजाम होगा।
उन्हें कहा गया है कि वे मृत पत्रकार शशिकांत के परिवार वालों से न मिलें। संजय राऊत ने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की मांग की है। संजय राऊत ने कहा कि भले ही उन्हें धमकी मिली है, फिर भी वे रत्नागिरी जाएंगे।