बजट में गरीबी और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पेश किए गए वित्त बजट 2023-24 में गरीबी और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कोई पहल नहीं की गई है।
खड़गे ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह चुनावी है। इसे तीन-चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दो करोड़ नौकरी हर वर्ष देने का वादा किया था। इस मुद्दे को लेकर बजट में कुछ नहीं दिखा।
खड़गे ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने और सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए भी सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। मोदी सरकार का बजट जनता का, भाजपा पर लगातार गिरते विश्वास का सबूत है। ये केवल चुनाव को ध्यान रखकर बनाया बजट है। देश को ध्यान में रखकर नहीं।
इस बजट में भयंकर बेरोजगारी के हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं हुई है। इस बजट से किसानों को भी निराशा हाथ लगी है। एमएसपी को लेकर बजट में कुछ नहीं कहा गया है। इस बजट में किसानों की अनदेखी हुई है।