
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस एफबीआई की मदद से वांछित गैंगस्टर और गोगी गिरोह के सरगना दीपक पहल ऊर्फ दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से गिरफ्तार कर बुधवार को दिल्ली ले आई। स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल और अपराध शाखा के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुछ माह पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया था कि बड़े भगोड़े अपराधी जो विदेश चले गए हैं, उन्हें गिरफ्तार कर देश में लाने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि अपराधी दुनिया के किसी भी कोने में हों, उन्हें भारत लाया जाए।
इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अपराध शाखा ने विशेष अभियान चलाकर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से गिरफ्तार किया है। धालीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े अपराधी को देश के बाहर से पकड़कर देश में लाया जा रहा है। इससे अपराधियों के बीच एक संदेश जाएगा कि दिल्ली में अपराध करने के बाद अपराधी दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, उसे दबोचने में दिल्ली पुलिस सक्षम है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फर्जी पासपोर्ट पर अवैध रूप से यात्रा करने के लिए दीपक बॉक्सर ने करीब 40 लाख रुपये खर्च किए थे।
उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े और वांछित गैंगस्टर में से एक है। वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भाग गया था। पुलिस को आशंका है कि वह पिछले साल दिसंबर या फिर इस साल जनवरी में मेक्सिको भागा था। दरअसल, पुलिस को हाल ही में एक पासपोर्ट के बारे में पता चला था जिस पर फोटो तो दीपक बॉक्सर की लगी थी लेकिन वह मुरादाबाद निवासी रवि अंतिल के नाम पर बना था। यह फर्जी पासपोर्ट इसी साल 29 जनवरी की तारीख में बना था। रवि के नाम पर दीपक ने इस पासपोर्ट के जरिए कोलकाता से मेक्सिको के लिए फ्लाइट पकड़ी थी।