देश
इंटरनेशनल वर्ल्ड पीस डे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मनाया गया

नई दिल्ली। अजमेर दरगाह शरीफ के गद्दी नशीन मुकद्दस मोइनी ने सबकी दस्तारबंदी की सबके लिए खै़र की दुआएं की जनाब शाहीन चिश्ती साहब ने ही कार्यक्रम का आयोजन किया था। अमेरिका से आए हुए विशिष्ट अतिथि साइंटिस्ट डॉक्टर मधु कृष्णन जी ने कहा पूरे विश्व में अमन शांति व सुकून रहें और आए हुए मेहमानों को आपस में मिलजुल कर रहने की अपील की एवं सभी धर्मों का सम्मान करने का संदेश दिया।