
अमेरिका के बाद अब कनाडा के आसमान में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखी, जिसे अमेरिका के फाइटर जेट ने मार गिराया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हमने ही उसे मार गिराने का आदेश दिया था. इसके बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने उस संदिग्ध वस्तु को मार गिराया.
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने कनाडा के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाली एक अज्ञात वस्तु को हटाने का आदेश दिया. उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने युकोन के ऊपर उस संदिग्ध वस्तु को मार गिराया. कनाडाई और अमेरिकी विमानों को उतारा गया और अमेरिकी पाइटर जेट एफ-22 ने उसे मार गिराया.’
"I ordered the takedown of an unidentified object that violated Canadian airspace. North American Aerospace Defense Command shot down the object over the Yukon. Canadian & US aircraft were scrambled & a US F-22 successfully fired at the object," tweets Canadian PM Justin Trudeau pic.twitter.com/1JhCMc7BAZ
— ANI (@ANI) February 11, 2023
PM ट्रूडो ने NORAD को कहा थैंक्स
प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि मैंने आज दोपहर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बात की. कनाडाई सेना अब संदिग्ध वस्तु के मलबे को रिकवर करेगी. इसके बाद उसका एनालिसिस करेगी. हालांकि, संदिग्ध वस्तु क्या है फिलहाल इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है. संदिग्ध वस्तु को मार गिराए जाने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ने उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) को थैंक्स कहा.
अलास्का में भी दिखी थी संदिग्ध वस्तु, अमेरिका ने मार गिराया
दरअसल, नोराड ने पहले ही कहा था कि वह उत्तरी कनाडा के ऊपर एक संदिग्ध वस्तु की निगरानी कर रहा था. बता दें नोराड अमेरिका और कनाडा के लिए हवाई रक्षा करता है. कनाडा के आसमान में संदिग्ध वस्तु के देखे जाने की घटना चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के ठीक एक हफ्ते बाद आई है. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के अलास्का के आसमान में उड़ रही संदिग्ध वस्तु को मार गिराया गया था.
US ने चीनी जासूसी गुब्बारे मार गिराया था
पिछले शनिवार को अमेरिका ने एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था. चीनी गुब्बारा अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के तट से नीचे गिरने से पहले आठ दिनों तक अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ता रहा था. अमेरिकी फाइटर जेट ने चीनी जासूसी गुब्बारे को अटलांटिक सागर से ऊपर मार गिराया था.