
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल और उसके गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में है. एसटीएफ ने माफिया अतीक के करीबी रेस्टोरेंट संचालक नफीस को हिरासत में लिया है. एसटीएफ ने यह कार्रवाई बीती देर रात करैली इलाके में की है. बताया जा रहा है कि अतीक के घर के परिसर से बरामद क्रेटा कार नफीस के नाम पर ही दर्ज है.
क्रेटा गाड़ी को अभी हाल ही में नफीस के भाई की पत्नी रुखसाना के नाम पर ट्रांसफर किया गया था. बताया जाता है कि नफीस माफिया अतीक अहमद गिरोह का मुख्य फाइनेंसर माना जाता है. एसटीएफ की टीमें नफीस से पूछताछ में जुटी हैं. उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.