जिले की टॉप टेन सूची में फफूँद की श्रेया दीक्षित भी
औरैया/फफूँद
हाईस्कूल परीक्षा में ज़िले के टॉप टेन मेधावी छात्र व छात्राओं में फफूँद के रामशंकर गौरी शंकर इंटर कॉलेज की छात्रा श्रेया दीक्षित ने भी नौंवा स्थान पाकर कस्बे का गौरव बढ़ाया है।उनकी इस उपलब्धि पर उनके घरवाले बहुत खुश हैं और पूरे दिन स्कूल के स्टाफ व करीबी कस्बेवासियों ने घर पहुंच श्रेया को बधाइयां दीं।
कस्बे के मोहल्ला तिवारियान में रहने वाले शिवमोहन उर्फ गुड्डन दीक्षित अपनी पुत्री श्रेया दीक्षित ज़िले के टॉप टेन सूची में शामिल होने पर गर्व महसूस करते हैं।उन्होंने बताया कि श्रेया बहुत लगनशील और मेहनती है और वह अपना ज्यादातर समय पढ़ाई में ही बिताती है।वह भी उसकी इस लगन की कद्र करते हैं और उन्हें उम्मीद है कि जैसे जैसे वह आगे बढ़ेगी उनका और भी नाम रोशन करेगी।श्रेया ने बताया कि उसके पापा व मम्मी का उसकी कामयाबी के पीछे बड़ा हाथ है।स्टडी के दौरान दोनों उसका बहुत ख्याल रखते हैं।बड़े होकर वह इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहती है।